*what is 5G? उसके फायदे और नुकसान। Huawei company से विवाद क्या है?

what is 5G: इंटरनेट की भाषा में कहें तो 5G का मतलब 5th जनरेशन मोबाइल नेटवर्क से है 5जी को समझने के लिए, हमें G, 2G, 3G, 4G के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए तो जब सबसे पहले G आया तब हम सिर्फ वॉइस कॉल कर सकते थे

किसी को टेक्स्ट नहीं, 2G आने पर हम वॉइस कॉल कर सकते थे और टेक्स्ट भी, 3G आया तब हमने वेब ब्राउज़र करना भी शुरू कर दिया, 4G आने पर वेब ब्राउज़र की स्पीड और वीडियो कॉल की क्वालिटी में बढ़ोतरी हुई 4G में डाटा को ट्रांसफर करने की लेटेंसी 50 मिली सेकंड थी वही 5G में लेटेंसी 120 मिली सेकंड से भी ज्यादा होगी लेटेंसी से तात्पर्य डाटा ट्रांसफर करने में देरी से है

what is 5G? किस frequency का प्रयोग किया जाएगा?

5G मैं 1 गीगा हर्टज से लेकर 30 गीगा हर्टज तक की स्पीड का प्रयोग किया जाएगा इसको तीन भागों में डिवाइड किया जाएगा
1.Low band, 2.mid band, 3.high band
Low band:-इसमें 1 गीगाहर्टज तक ही नेटवर्क आएंगे इस नेटवर्क में स्पीड कम होगी लेकिन एक बहुत बड़े area को कवर किया जा सकेगा
High band:-इसमें चार गीगाहर्टज तक नेटवर्क आएंगे इसमें स्पीड तेज रहेगी लेकिन कवरेज एरिया कम होगा
Mid band :-लो बैंड और हाई बैंड के बीच जो फ्रीक्वेंसी होगी उसे मिडबैंड में रखा जाएगा

5G को लेकर विवाद क्या है?

अभी हाल ही में चाइना की huawei कंपनी एडवांस 5G गियर बनाने में सबसे आगे है इस कंपनी का ऑफिस Shenzhen china मैं है यह इतने बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है कि एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है Ren Zhengfei जो Huawei के फाउंडर हैं चीन की पीपल लिबरेशन आर्मी के सदस्य रह चुके हैं इस कारण से ऐसा माना जाता है कि चीन की सरकार का काफी पैसा इस प्रोजेक्ट में लगा हुआ है यानी कि चीन की सरकार सीधे तौर पर इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई है|

इस प्रोजेक्ट में समस्या कहां से आती है?

नेशनल इंटेलिजेंस के तहत चीन में कानून पास किया गया चीनी कंपनी और नागरिकों को सरकार की मदद करनी होगी इसका मतलब यह हुआ कि चीनी सरकार कभी भी कंपनी से डाटा ले सकती है किसी भी डाटा को बंद कर सकती है उसे बदल सकती है|

विभिन्न देशों की चिंताएं क्यों?

अगर जल्द ही huawei कंपनी का प्रोजेक्ट सफल होता है , तो वह अपने सस्ते रेट पर 5जी सर्विस पूरी दुनिया में देगी इंफॉर्मेशन को हैंडल करने की पावर चाइना के हाथों में चली जाएगी और उसका खास कानून उसे ऐसा करने के लिए ताकत देता है ब्रिटेन की सरकार की स्पेशल यूनिट भी यही स्टडी कर रही। मांग यह उठ रही है कि किसी भी स्तर की जानकारी को इंक्रिप्टेड(encrypted) फॉर्म में होना चाहिए

अमेरिका की चिंताएं अधिक क्यों ?

चीन की हरकतें हमेशा से ही दूसरे देशों को परेशान करने वाली रही है अगर 5G की पावर चाइना के हाथ में चली जाती है तो वह दूसरे देशों से मनमुटाव की स्थिति में इंफॉर्मेशन का गलत इस्तेमाल कर सकता है सबसे अधिक साइबर अटैक चाइना के हैकरों के द्वारा किए जाते है एक खास सेल हैकर्स के लिए ही बना है। और विश्व का ऐसा मानना भी है कि चाइना Huawei company को सीक्रेट बैक डोर की तरह इस्तेमाल कर सकता है जो विभिन्न देशों के लिए खतरा है |

5G से होने वाले लाभ और हानि ।

सबसे बड़ा लाभ यह होगा की स्पीड की वजह से होने वाली लैगिगिंग नहीं होगी डाटा ट्रांसफर की दर अच्छी होगी वर्तुळ रियलिटी(virtual reality) में और अधिक तेज़ी आएगी | इनका सबसे अधिक फायदा कंपनी और फर्म को होगा|
अगर वही नुकसान की बात करे तो सबसे अधिक खतरा सिक्योरिटी का, चाहे सरकार कितनी भी अच्छी क्यों न हो वह अपने फायदे या देश हित के लिए उसका इस्तेमाल करती ही है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Technology

Chat Gpt vs Google Bard

इंटरनेट की दुनिया में AI का बदलता हुआ स्वरूप किसी न किसी रूप में लोगों की जिंदगियों में प्रवेश कर रहा है। इसी के चलते Chat Gpt vs Google Bard के बीच की जंग दोनों को होड़ में आगे रहने के लिए हो गयी है।  तकनीक का यह विकास बहुत तेज़ी से नए Artificial तकनीक […]

Read More
DNA Fingerprinting in Hindi
Technology

डीएनए फिंगरप्रिंटिंग (DNA Fingerprinting in Hindi)

डीएनए फिंगरप्रिंटिंग क्या है?(DNA Fingerprinting in Hindi) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एक प्रयोगशाला तकनीक है जिसका उपयोग मानव डीएनए के कुछ न्यूक्लियोटाइड अनुक्रमों के आधार पर किसी व्यक्ति की संभावित पहचान निर्धारित करने के लिये किया जाता है जो व्यक्तियों के लिये अद्वितीय हैं। डीएनए फिंगरप्रिंटिंग की उत्पत्ति ■ डीएनए फिंगरप्रिंटिंग का विकास वर्ष 1984 में यूनाइटेड […]

Read More
cyber security in hindi
Technology

साइबर सुरक्षा में भारत के प्रयास(cyber security in hindi)

देश में महत्त्व पूर्ण अवसंरचनाओं पर साइबर हमलों के मामलों में वृद्धि को देखते हए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय’ (NSCS) ने एक मसौदा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा(cyber security in hindi) रणनीति तैयार की है। प्रमुख बिंदु ■ केंद्र सरकार के अनुसार, नवंबर 2022 तक देश में कुल 12,67,564 साइबर सुरक्षा घटनाएँ दर्ज की गई। वर्ष 2021 […]

Read More