SDG India Index रिपोर्ट, SDG(सतत विकास लक्ष्य) के तहत भारत की पहल है। SDG गोल्स को UN(सयुक्त राष्ट्र) के द्वारा Rio De Janeiro में 2012 में शुरू किया गया। SDG गोल्स से पहले united national Development Programme के तहत Millennium Development goals(MDGs) पहले से लागू थे। इसकी अवधि 2000-2015 के बीच थी। किन्तु MDGs गोल्स के ख़त्म होने से पहले ही SDG गोल्स को लागू कर दिया गयाl।
SDG गोल्स को पूरा करने की समय सीमा 2015-2030 तक निर्धारित की गयी। SDG गोल्स के तहत जो भी देश UN के भाग हैं उन सभी देशों को अपने यहां SDG गोल्स को लागू करना हैं एवं देश में व्याप्त प्राकृतिक, राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों को निपटाने के लिए तत्पर रहना है।
SDG गोल्स की संख्या
- गरीबी उन्मूलन (No Poverty)
- भुखमरी की समाप्ति (Zero Hunger)
- अच्छा स्वास्थ्य और जीवनस्तर (Good Health and Well-being)
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education)
- लैंगिक समानता (Gender Equality)
- साफ़ पानी और स्वच्छता (Clean Water and Sanitation)
- सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा (Affordable and Clean Energy)
- अच्छा काम और आर्थिक विकास (Decent Work and Economic Growth)
- उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा का विकास (Industry, Innovation and Infrastructure)
- असमानता में कमी (Reducing Inequality)
- टिकाऊ शहरी और सामुदायिक विकास (Sustainable Cities and Communities)
- जिम्मेदारी के साथ उपभोग और उत्पाद (Responsible Consumption and Production)
- जलवायु परिवर्तन (Climate Action)
- पानी में जीवन (Life Below Water)
- भूमि पर जीवन (Life On Land)
- शांति और न्याय के लिए संस्थान (Peace, Justice, and Strong Institutions)
- लक्ष्य प्राप्ति में सामुदायिक साझेदारी (Partnerships for the Goals)
भारत में नीति आयोग द्वारा SDG India Index
नीति आयोग के द्वारा SDG गोल्स की तर्ज पर SDG इंडेक्स शुरू किया गया। जिसके द्वारा यह तय किया जाता है कि भारत SDG गोल्स को पूरा करने के लिए किस प्रकार से कदम बड़ा रहा है? और इससे यह जानने में मदद मिलती है कि क्या हम टिकाऊ, लचीलेपन तथा भागीदारी के साथ SDG गोल्स को पूरा कर रहे हैं? इसके लिए नीति आयोग UN की जाँच एजेंसियोंMinistry of Statistics and Program Implementation(MoSPI) , राज्य सरकारों , मंत्रालयों के साथ सहभागिता करता है।
नीति आयोग के द्वारा पहला SDG इंडेक्स Dec 2018 में दिया गया। दूसरा SDG इंडेक्स Dec 2019 में , किन्तु 2020 में covid-19 महामारी और 5 राज्यों में चुनाव होने की वजह से Niti-SDG index को टाल दिया गया।
- 2018-19 की रिपोर्ट में 13 गोल्स पर अध्ययन किया गया, 39 टार्गेट्स , 62 इंडीकेटर्स थे।
- 2019-20 की रिपोर्ट में पूरे 17 गोल्स को शामिल किया गया। जिसमें 54 टार्गेट्स और 100 इंडीकेटर्स थे।
- 2020-21 की रिपोर्ट में पूरे 17 गोल्स शामिल हैं जिसमें 70 टार्गेट्स और 115 इंडीकेटर्स हैं।
Niti-SDG 2021, 189 पेज की इस रिपोर्ट में हर स्टेट के ऊपर डिटेल्स से जानकारी दी गयी है। इस रिपोर्ट में SDG गोल्स 6 और 7 को लेकर सराहना की गयी है। SDG गोल्स 6- साफ पानी और SDG गोल्स 7- साफ़ ऊर्जा को लेकर स्वीकारा है कि पूरे देश में इन दोनों विषयों पर अच्छा कार्य हुआ है। और इसी वजह से भारत के स्कोर को 6 अंक बढ़ाकर 60 से 66 कर दिया गया है।
SDG India Index , SDG के गोल्स को पूरा करने के लिहाज से अधिक प्रभावी हो सकता है। यह लोगों के सतत विकास, गरीबी उन्मूलन और न्याय को समावेशी बनाने के लिए कारगर साबित होंगे।