इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स(Internet of things in Hindi)

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स क्या है?(Internet of things in Hindi)

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स विभिन्न भौतिक वस्तुओं का एक नेटवर्क है जो मूलतः इंटरनेट द्वारा जुड़ा होता है।

अब इंटरनेट केवल कई सारे कंप्यूटर या स्मार्टफोन का नेटवर्क ही नहीं रह गया है, बल्कि तमाम तरह के उपकरण एवं वस्तुएं भी इसमें शामिल हो गयी हैं। घरेलू उपकरण, अस्पताल, चिकित्सा, सड़क, गाड़ियां आदि दैनिक उपयोग की विभिन्न वस्तुएं एक दूसरे से इंटरनेट से जुड़ी हुई हैं और आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान करती हैं। ताकि रियल टाइम में सटीक स्थिति तथा सूचनाओं को प्राप्त कर उन्हें प्रोसेस किया जा सके।

यह जरुरी नहीं है कि इसके अंतर्गत आने वाली कोई वस्तु एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हो या फिर कोई उच्च तकनीक युक्त उपकरण, सामान्य जीवन में उपयोग होने वाली छोटी से छोटी व स्तु जिसके बारे में हम सामान्यतः सोच भी नहीं सकते, जैसे- भोजन, कपड़ा, प्लेट, टूथब्रश, पौधे जैसी सभी चीजें इंटरनेट द्वारा जुड़ी हुई होंगी। हालाँकि, हर वस्तु को इंटरनेट से कनेक्ट करने का माध्यम अलग अलग हो सकता है, उदहारण के लिए RFID तकनीक, ब्लूटूथ, वायरलेस लेन ये सभी कोई अन्य माध्यम से जुड़े हुए हो सकते हैं लेकिन इंटरनेट द्वारा एक बिंदु पर एक दूसरे से जुड़े होंगे।

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स(Internet of things in Hindi) में विभिन्न वस्तुओं की अलग पहचान होती है और वे एक दूसरे से सूचनाओं का आदान प्रदान करती हैं तथा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस द्वारा सम्बंधित कार्य के लिए निर्णय लेती हैं। इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स का उद्देश्य एक ऐसे स्मार्ट वर्ल्ड का निर्माण करना है जहाँ वास्तविक, डिजिटल, तथा वर्चुअल सभी चीजें एक-दूसरे से मिलकर एक स्मार्ट वातावरण का निर्माण करें और जहाँ सब कुछ जैसे- शहर, घर, परिवहन, ऊर्जा तथा जीवनशैली आदि इंटेलिजेंस हो।

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के प्रभाव(Internet of things in Hindi)

लोगों जीवन शैली पर असर

हमारी दैनिक शैली के आधार पर घरेलू उपकरणों का स्वतः ऑन और ऑफ़ होना न केवल ऊर्जा की बचत करता है बल्कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को भी दूर करता है। घर में लगे स्मार्ट उपकरण से हम उनके बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तथा दूर से उन्हें संचालित भी कर सकते हैं। रेफ्रीजिरेटर में लगी LED स्क्रीन हमें उसके अंदर राखी सारी वस्तुओं के बारे में जानकारी दे सकती है, साथ ही ये सारी सूचनाएं रियल टाइम में हमारे स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध होती है।

स्मार्ट शहर

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स शहर के अंदर की ऐतिहासिक इमारतें, विरासत स्थल, पुलों तथा बांध आदि की स्थिति की निगरानी रियल टाइम में हो सकती है जिससे उनका संरक्षण अधिक बेहतर तरीके से हो पायेगा। इसके अलावा, सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट भी मौसम के अनुसार अनुकूलित हो सकती है। इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स पर आधारित डिजिटल वीडियो मॉनिटरिंग, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा शहरों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। शहरों में बढ़ रही कूड़े की समस्या को भी बेहतर प्रक्रिया और मॉनिटरिंग द्वारा प्रबंधित किया जा सकता है।

पर्यावरण

इसके द्वारा उद्योगों एवं वाहनों आदि से निकले कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य जहरीले प्रदूषकों की मॉनिटरिंग कर उन पर नियंत्रण किया जा सकता है। साथ ही, इससे मौसम के बारे में भी सभी जानकारियां रियल टाइम में उपलब्ध हो सकती है जैसे- तापमान, दाब, हवा की गति, आर्द्रता, वर्षा आदि।

कृषि

कृषि के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के प्रयोग द्वारा न केवल सिंचाई एवं अन्य सुविधाओं की मॉनिटरिंग ही की जा सकती है। बल्कि पूरी कृषि व्यवस्था का बेहतर ढंग से प्रबंधन किया जा सकता है। सूक्ष्म जलवायु नियंत्रण द्वारा फलों और सब्जियों की गुणवत्ता के साथ- साथ उनके उत्पादन को भी बढ़ाता जा सकता है।

खेतों के बारे में सटीक सूचनाओं से उनका बेहतर प्रबंधन किया जाना संभव होगा, जैसे- नियंत्रित उर्वरक की मात्रा का प्रयोग, फसलों के लिए जरुरी सिंचाई तथा अन्य जरूरतें आदि।

स्वास्थ्य

इसके द्वारा अस्पतालों में रोगियों की स्थिति की मॉनिटरिंग हो सकती है तथा उनकी अनिवार्य जरूरतों की पूर्ति स्वतः संचालित माध्यमों द्वारा की जा सकती है। हाथों में लगे स्मार्ट बैंड हमारे दिन भर की शारीरिक गतिविधियों की जानकारी हमारे स्मार्टफोन पर उपलब्ध करातें हैं। 

उद्योग

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के द्वारा रासायनिक एवं माइनिंग उद्योग क्षेत्र में होने वाले हानिकारक गैसों के रिसाव का पता लगाया जा सकेगा और उनके बारे में समय रहते चेतावनी जारी की जा सकेगी। उद्योग में प्रयोग किये जाने वाले कच्चे मॉल तथा पानी, ईंधन और गैस लेवल की मॉनिटरिंग कर सम्बंधित स्तर तक उसकी उचित सूचनाएं प्रेषित की जा सकेंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Technology

Chat Gpt vs Google Bard

इंटरनेट की दुनिया में AI का बदलता हुआ स्वरूप किसी न किसी रूप में लोगों की जिंदगियों में प्रवेश कर रहा है। इसी के चलते Chat Gpt vs Google Bard के बीच की जंग दोनों को होड़ में आगे रहने के लिए हो गयी है।  तकनीक का यह विकास बहुत तेज़ी से नए Artificial तकनीक […]

Read More
DNA Fingerprinting in Hindi
Technology

डीएनए फिंगरप्रिंटिंग (DNA Fingerprinting in Hindi)

डीएनए फिंगरप्रिंटिंग क्या है?(DNA Fingerprinting in Hindi) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एक प्रयोगशाला तकनीक है जिसका उपयोग मानव डीएनए के कुछ न्यूक्लियोटाइड अनुक्रमों के आधार पर किसी व्यक्ति की संभावित पहचान निर्धारित करने के लिये किया जाता है जो व्यक्तियों के लिये अद्वितीय हैं। डीएनए फिंगरप्रिंटिंग की उत्पत्ति ■ डीएनए फिंगरप्रिंटिंग का विकास वर्ष 1984 में यूनाइटेड […]

Read More
cyber security in hindi
Technology

साइबर सुरक्षा में भारत के प्रयास(cyber security in hindi)

देश में महत्त्व पूर्ण अवसंरचनाओं पर साइबर हमलों के मामलों में वृद्धि को देखते हए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय’ (NSCS) ने एक मसौदा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा(cyber security in hindi) रणनीति तैयार की है। प्रमुख बिंदु ■ केंद्र सरकार के अनुसार, नवंबर 2022 तक देश में कुल 12,67,564 साइबर सुरक्षा घटनाएँ दर्ज की गई। वर्ष 2021 […]

Read More