Dogecoin क्या है(Dogecoin kya hai)? बिटकॉइन से कितनी बेहतर

Dogecoin क्या है(Dogecoin kya hai)? इस आर्टिकल में इस विषय को जानने का प्रयास करेंगे। अभी हाल में dogecoin शब्द चर्चा में है।

Dogecoin क्या है(Dogecoin kya hai)?

Dogecoin एक प्रकार की क्रिप्टोकरेन्सी है? जिसे 2013 में शुरू किया गया था। इसको बनाने वाले इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer थे जिन्होंने इसे एक मजाक के रूप में तैयार किया, क्यों कि 2012-13 के समय क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बहुत चर्चा हो रही थी। उसी बहस में dogecoin क्रिप्टोकरेन्सी को बनाया गया, इसे बनाने के लिए पहले से कोई तय उद्देश्य नहीं था। Dogecoin को लेकर ऐसा माना जाता है कि इसे बिटकॉइन के मजाकिया विकल्प के रूप में लाया गया था।

उस समय एक shiba Inu कुत्ते को लेकर एक meme बहुत चल रहा था। यह जापान के अंदर एक शिकारी कुत्ता है। इसी meme के चलते Dogecoin क्रिप्टोकरेन्सी के logo पर Shiba Inu कुत्ते की तस्वीर को लगा दिया गया।

चर्चा में क्यों ?

Dogecoin की कीमत अचानक से बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। इसके बढ़ने की कोई खास वजह नहीं है, लेकिन Dogecoin पर Elon Musk के tweet होते रहते हैं, एवं कई बार Dogecoin को कई हस्तियों को Free में दे दिया गया। इन वजहों से इसे सुर्खियां मिलती रहती हैं। अभी हाल ही में इथीरियम और बिटकॉइन के प्राइस बढ़ने के साथ ही Dogecoin की कीमत में भी उतार चढ़ाव आ रहा है।

एक अन्य कारण यह है कि USA में Coinbase company की शेयर बाजार में लिस्टिंग की गयी है। जिस प्रकार से भारत में Unocoin है जहाँ से बिटकॉइन को खरीद या बेच सकते हैं। उसी प्रकार से USA में Coinbase है। अब USA के शेयर बाजार में coinbase कम्पनी के शेयर भी खरीदे जा सकते हैं। यह भी कारण है कि अचानक से कई क्रिप्टोकरेन्सी में उछाल देखने मिल रहा।

Dogecoin में खास क्या?

Dogecoin को अगर बिटकॉइन से तुलना करें तो बिटकॉइन को 21 million की सीमा से ऊपर नहीं खरीदा जा सकता, हो सकता है कि भविष्य में इस सीमा को बड़ा दिया जाये।

dogecoin में इस प्रकार की कोई सीमा नहीं है। अभी अगर dogecoin के बाजार की बात की जाये तो 100 बिलियन dogecoin का बाजार अभी उपलब्ध है।

Dogecoin क्या है(Dogecoin kya hai)? इस पर आपको जानकारी किसी लगी, कमेंट में आप बता सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल है तो वह भी पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Technology

Chat Gpt vs Google Bard

इंटरनेट की दुनिया में AI का बदलता हुआ स्वरूप किसी न किसी रूप में लोगों की जिंदगियों में प्रवेश कर रहा है। इसी के चलते Chat Gpt vs Google Bard के बीच की जंग दोनों को होड़ में आगे रहने के लिए हो गयी है।  तकनीक का यह विकास बहुत तेज़ी से नए Artificial तकनीक […]

Read More
DNA Fingerprinting in Hindi
Technology

डीएनए फिंगरप्रिंटिंग (DNA Fingerprinting in Hindi)

डीएनए फिंगरप्रिंटिंग क्या है?(DNA Fingerprinting in Hindi) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एक प्रयोगशाला तकनीक है जिसका उपयोग मानव डीएनए के कुछ न्यूक्लियोटाइड अनुक्रमों के आधार पर किसी व्यक्ति की संभावित पहचान निर्धारित करने के लिये किया जाता है जो व्यक्तियों के लिये अद्वितीय हैं। डीएनए फिंगरप्रिंटिंग की उत्पत्ति ■ डीएनए फिंगरप्रिंटिंग का विकास वर्ष 1984 में यूनाइटेड […]

Read More
cyber security in hindi
Technology

साइबर सुरक्षा में भारत के प्रयास(cyber security in hindi)

देश में महत्त्व पूर्ण अवसंरचनाओं पर साइबर हमलों के मामलों में वृद्धि को देखते हए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय’ (NSCS) ने एक मसौदा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा(cyber security in hindi) रणनीति तैयार की है। प्रमुख बिंदु ■ केंद्र सरकार के अनुसार, नवंबर 2022 तक देश में कुल 12,67,564 साइबर सुरक्षा घटनाएँ दर्ज की गई। वर्ष 2021 […]

Read More