Can Russian Corona Vaccine will be miracle for humans?

रूस ऐसा पहला देश बन गया है जिसने Corona Vaccine को बनाने के लिए regulatory approval दे दिया है। व्लादिमीर पुतिन के द्वारा इस वैक्सीन के बारे में बताया गया। जो पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी news हो सकती है । इसमें यह खास बात है क़ि सबसे पहले पुतिन की बेटी को यह वैक्सीन दिया गया है। इस दवा का नाम Gam-Covid-Vac Lyo रखा गया है। इसे रूस की Gamaleya Institute के द्वारा बनाया है इस संस्थान ने वैक्सीन को बनाने के लिए वहाँ की डिफेन्स मिनिस्ट्री के साथ collaboration किया था।

वैक्सीन काम कैसे करता है?

जब वायरस को मरे हुए रूप में वैक्सीन के अंदर डाला जाता है और उस वैक्सीन को किसी व्यक्ति को दिया जाये तो उस व्यक्ति की बॉडी में अपने आप एंटीबॉडी बनने लगेगी। इस वैक्सीन में adenovirus का DNA डाला गया है यह एक common cold virus है जो चिम्पेंजी में ज्यादातर पाया जाता है।

इस वैक्सीन में विवाद

इस वैक्सीन में सबसे बड़ा विवाद एक्सपर्ट्स के द्वारा जो सामने आ रहा है वो इसकी तैयारी को लेकर है कि मात्र 2 महीने के ह्यूमन ट्रायल में वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है और केवल phase 1 के ट्रायल को ही पब्लिक किया गया है रूस कि TASS news एजेंसी के द्वारा यह बताया गया है कि जिन volunteers पर ट्रायल किया गया था उनमें से किसी को भी कोई समस्या नहीं आयी है। Phase 1 का ट्रायल जून 17 से 76 लोगो पर किया गया जिसमे आधे लोगो को वैक्सीन liquid form में और आधे लोगो को powder form में दी गयी। जुलाई 13 से Phase 2 का ट्रायल किया गया और अगस्त 3 तक सभी ट्रायल को पूरा भी कर लिया गया। किसी भी दवा के बनने में एक लम्बा समय जाता है दुनिया में और भी सभी देश वैक्सीन पर लगे हुए है ? लेकिन अभी ट्रायल फॉर्म में ही हैं।

रूस का क्या कहना है?

रूस का कहना है कि यह वैक्सीन काफी अधिक समान है MERS(Middle East Respiratory Syndrome) disease की वैक्सीन के, इसलिए हमें काफी अधिक ट्रायल करने की जरुरत नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

will crypto be banned
News

क्या क्रिप्टो करेंसी को बंद किया जा सकता है?

क्रिप्टो करेंसी आज के समय में लगातार चर्चा में बने रहने वाला विषय बन गया है। ऐसा इसलिए भी है कि RBI , भारत सरकार एवं देश दुनिया से इस पर कोई न कोई बहु चर्चित न्यूज सामने आती ही रहती हैं। इन न्यूज की दुविधाओं के समाधान के लिए थोड़ा तार्कित माध्यम से इस […]

Read More
ic15 kya hai
News

IC15 क्या है(IC15 kya hai)? भारत में Cryptocurrency index के मायने

किसी भी देश में कंपनी के शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए एक्सचेंज होते हैं। जैसे अपने देश में सबसे अधिक प्रचलित BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज हैं। इस BSE एक्सचेंज के अंतर्गत sensex एक इंडेक्स है जिसके अंतर्गत टॉप 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। इसी प्रकार से nifty50 , bank nifty […]

Read More
(Marriage Age for Women
News

लड़कियों की शादी की उम्र(Marriage Age for Women) जल्द की जा सकती है 21 साल

Marriage Age for Women:  कुछ समय से सरकार के द्वारा महिलाओं की शादी की उम्र को परिवर्तन करने पर विचार चल रहा है। जिसे बढ़ाकर अब 18 से 21 वर्ष किये जाने का अनुमान है। शादी की उम्र पर पहले से प्रावधान(Marriage Age for Women) Child Marriage Restraint Act- 1929 के अनुसार जिसे शारदा एक्ट […]

Read More