A New tick borne virus in China

“A New tick borne virus in China”

यह बात सच है कि चीन में फिर से एक और नए वायरस के मामले सामने आए हैं। यह बीमारी एक टिक नाम के कीड़े के काटने से फैलती है।  इस वायरस को STFS वायरस के नाम से भी जानते हैं। इसे buniya virus नाम की श्रेणी में रखा गया हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस वायरस के द्वारा कई लोगों के मारे जाने कि खबर हैं। हालाँकि यह कोरोना वायरस की तरह नया नहीं हैं। 2011 में ही चीन के द्वारा इस वायरस के पैथोजन(pathogen) को पृथक कर लिया गया था।

pathogen– इसका मतलब है रोगजनक, जिससे कई तरह की बीमारियों का जन्म होता है। इसमें विषाणु, जीवाणु, कवक, परजीवी सभी आते है

Symptoms

इसमें पीड़ित व्यक्ति को बुखार और खांसी होती है। व्यक्ति के शरीर में Thrombocytopenia Syndrome से leukocyte यानि ब्लड प्लेटलेट्स कम होने लगाती है। जो व्यक्ति कि मृत्यु का कारण बनती है। इस syndrome को SFTSV(severe fever with Thrombocytopenia Syndrome virus) भी कहते है।

वायरस पर चीन की स्थिति

समाचार रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती समय में इसके संक्रमण के अधिक मामले सामने आए और उनमे मृत्यु दर के मामले अधिक थे। किन्तु अब स्थिति में सुधार है। जेझियांग यूनिवर्सिटी के डॉक्टर शेंग जिफांग का मानना है कि टिक बोर्न वायरस एक मरीज के म्यूकस या खून के जरिये दूसरे व्यक्ति में फैलता है। उनके मुताबिक इस वायरस का कोरोना काल में आना काफी खतरनाक हो सकता है।

इस वायरस को चीन के अलावा अन्य देशो में भी देखा गया है। जैसे मध्य एशिया और यूरोप के देश।

विषाणु जनित रोगो का प्रभाव

हाल फ़िलहाल के वर्षो में दुनिया में एक से एक खतरनाक वायरस सामने आए है। जिसकी वजह से सभी देशो को उस वायरस से होने वाले रोगो से लड़ना पड़ा है और जब भी इस प्रकार की घटना हुई है बहुत से लोगों की जाने गयी है। इन सब में एक बात सामने आयी है कि ज्यादातर वायरस जानवरो से आए है। जैसे- corona virus, nipah virus, bird flu, swine flu, hanta virus, और भी बहुत से है पूरी की पूरी लिस्ट है। ऐसा हर बार होता है कि विज्ञान को जंग लड़नी पड़ती है। अभी दुनिया कोरोना से लड़ाई लड़ रही है लेकिन चीन में एक और नया वायरस पैदा हो गया है।

जिस प्रकार से विषाणु जनित रोग हो रहे है ऐसा मालूम हो रहा है कि क्या हमें अपनी दिनचर्या और खानपान में बदलवाव लाने की आवश्यकता है? ऐसा इसलिए सोचने की आवश्यकता है क्यों कि जानवरो का रोल विषाणु जनित रोगो में रहा है और आज के समय में दुनिया में सिर्फ 14% लोग ही vegetarian(शाकाहारी) है ऐसा brazilian institute of publice opinion and statistics, 2018 की रिपोर्ट में कहा गया है। इस आधार पर तो सोचना जायज लगता है कि हम अपने भोजन में ऐसे खतरनाक जानवरो को भी शामिल करे हुए है जिनसे रोगो कि संभावना है। कोरोना, स्वाइन फ्लू उन्ही का परिणाम है, और जो रोग जानवरो के संपर्क में आने से होते हैं उनसे तो बचाव ही प्रारंभिक एक मात्र सबसे बेहतर उपाय है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gender gap
General

जेंडर गैप(Gender gap) को पाटने की पहल

Gender gap: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेटरों के लिये समान वेतन की घोषणा की है। यह बोर्ड की तरफ से उठाया गया जिम्मेदारी भरा कदम है। 21 वीं सदी में लोग महिला और पुरुषों के बराबरी की बात तो करते हैं, पर ऐसा बातों के अलावा कहीं और दिखाई […]

Read More
coral reef in hindi
General

कोरल रीफ क्या है? संकटग्रस्त में कैसे (Coral Reef in Hindi)

Coral Reef in Hindi: ऑस्ट्रेलिया की पर्यावरण समूह की क्लाइमेट कॉउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रेट बैरियर रीफ ( The Great Barrier Reef) एक व्यापक विरंजक घटना का सामना कर रही है। वर्ष 1998 के बाद से यह रीफ की छठी ऐसी व्यापक विरंजन घटना थी। यह रिपोर्ट वर्ष 2016 से 2020 तक पिछली […]

Read More
ondc in hindi
General

ONDC क्या है(ONDC in Hindi)?

ONDC क्या है?(ONDC in Hindi): बढ़ते हुए बाजार में ऑनलाइन इंटरनेट यूजर के द्वारा ऑनलाइन बाजार की सम्भावनायें तेज़ी से विकसित हो रही हैं जो कि e-commerce बिज़नेस के नाम से जानी जाती है। इस क्षेत्र में amazon , flipkart , myntra जैसी कुछ चुनिंदा कंपनियों का ही प्रभुत्व है। e-commerce इंडस्ट्री के वर्चस्व को […]

Read More